कृषकों का दल हुआ उड़िसा के लिए भ्रमण के लिए रवाना……

कृषकों का दल हुआ उड़िसा के लिए भ्रमण के लिए रवाना……

जैविक खेती मिशन अंतर्गत 24 कृषकों एवं 3 अधिकारियों का दल कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड माकड़ी से किया रवाना

दिनांक 01/02/2023 से 10/02/2023 तक दस दिवसीय भ्रमण

ग्राम पंचायत माकड़ी सरपंच श्री हेमलाल वट्टी एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गौतम साहु के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

कोंडागांव/माकड़ी। कोंडागांव जिले के अंतर्गत विकासखंड माकड़ी स्थित कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी माकड़ी के 24 कृषकों एवं 3 अधिकारियों का दल उप संचालक कृषि के निर्देश के अनुसार जैविक खेती मिशन के लिए दस दिवसीय के लिए शैक्षणिक भ्रमण के लिए उड़िसा राज्य के कोरापुट जिले के जयपुर के मल्कानगिरी, कोरापुट जिले के विकासखंड चित्रकोण्डा, कुंदरा,बोईपारगुड़ा,आदि स्थानों पर भ्रमण किया जाएगा, जिसमें गणेश राम उइके प्रभारी कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, दिनेश नेताम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि, मंगल राम नेताम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड माकड़ी सभी भ्रमण के लिए रवाना किया गया है।

Related posts

Leave a Comment