दिल्ली के बवाना में शाफ्ट और लिफ्ट के बीच फंसकर 15 वर्षीय लड़के की मौत…

दिल्ली में एक फैक्ट्री के दूसरे तल पर दुर्घटनावश फिसलकर एक लिफ्ट के शाफ्ट में गिर जाने के कारण 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि लिफ्ट के निचले तल से ऊपर पहुंचने पर लड़के की कुचल कर मौत हो गई।

मृतक की पहचान आलोक के तौर पर हुई है। उसकी मां एयर कूलर फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर काम करती है।

पुलिस ने कहा कि घटना बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में दिन में करीब तीन बजे हुई। लड़का लिफ्ट के पास काम कर रहा था तभी वह अचानक फिसल गया और लिफ्ट के शाफ्ट में फंस गया।

यूपी के बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्‍य में निशानगाड़ा रेंजक्षेत्र के हरैय्या गांव में शनिवार शाम घर के बाहर खेल रहा एक पांच वर्षीय बालक तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई। 

अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। ग्रामीणों ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में निशानगाढ़ा रेंजक्षेत्र के हरैय्या गांव में राकेश वर्मा का पुत्र शिवम (पांच) शनिवार शाम घर के बाहर खेल रहा था, तभी गन्ने के खेत से एक तेंदुए निकला एवं उसने उस पर हमला कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में लहूलुहान बालक को परिजन सुजौली प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत देखकर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई।

तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि वन कर्मियों एवं अधिकारियों को गांव भेजा गया है और ग्रामीणों को घर से बाहर समूह में निकलने एवं बच्चों को अकेला नहीं छोड़ने की सलाह दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि औपचारिकता पूरी करने के बाद मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment